कुंभ दैनिक राशिफल
आज आपको यह अनुभव करने की जरुरत है कि अतीत से चिपके रहने से आपको कोई लाभ होने वाला नहीं है ǀ आपको अपने अतीत से सीखना जरुर है ,परन्तु उसे पकड़े रहने से बात नही बनेगी ǀअगर आप आज यह समझ पाने में कामयाब हो जाते हैं तो पिछले कुछ समय से आपके जीवन में चली आ रही बड़ी समस्याओं को सुलझाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको किसी बुजुर्ग मित्र या सम्बन्धी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं इसीलिए यह समय उनके संपर्क में रहने के लिए बिलकुल ठीक है |इसी तरह ,आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहना होगा |आप खाने की महता को आज महसूस कर पायेंगे और संतुलित खाने अपनाने की दिशा में पहला कदम उठाएंगे |इससे आपके और आपके परिवार की सामान्य सेहत में काफी सुधार होगा |
कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
आज अपने साथी के साथ बाहर जाने का उपयुक्त समय है । इस समय का कुछ हलकी फुलकी बातो से आनंद ले । किसी तरह की प्रतिबद्धता से बचे । साथ ही साथ अपने साथी की भावनाओ को तोलने की कोशिश न करे । आपका साथी भी जश्न के मूड में है और किसी तरह की प्रतिबद्धता से बचने की मुद्रा में है । हालाँकि अभी सब कुछ थोड़ा जल्दबाजी होगी । आपका ये रिश्ता बहुत गहरा हो कर फ़ैल सकता है या एक सिटी की तरह बजने के बाद टाय टाय फिस हो सकता है । अच्छे समय का आनंद उठायें ।
लव मीटर से पूछिये अपनी लव परसेंटेज →
कुंभ कैरियर और धन राशिफल
आज आपका वित्त और धन अस्थिर रह सकते हैं और आप अपने आप को नुकसान की स्थिति में पा सकते हैं , पर आप ज्यादा चिंता न करे , क्योकि यह एक छोटा नुकसान हो सकता है। सतर्क रहे । आपका परिवार हमेशा आपके साथ है और आपके बचाव में खड़ा है । आप बहुत जल्दी इस घाटे को पूर्ण करने में सक्षम है। यदि आप एक व्यवसाय में हैं, तो आप के लिए एक अतिरिक्त कदम उठाने के लिए आपके कर्मचारी आपके साथ है। आप उनके साथ विनम्र रहे और समय आने पर उन्हें उचित इनाम दे।