मीन दैनिक राशिफल
आप अपनी बढ़ी हुई जिम्मेदारियों से परेशान हैं,लेकिन अभी आपको कोई राहत मिलती दिखाई नही दे रही ǀ सबसे अच्छा यही है की आप शिकायत करना छोड़कर अपने कामों को पूरा करें ǀजितनी जल्दी पूरा करेंगे ,उतनी ही जल्दी बोझ कम होता जाएगा ǀलेकिन इसका अर्थ यह भी नही है कि आपको इसे लापरवाही से पूरा करना है ǀअपना काम कुशलता से पूरा करें और आपको भविष्य में इसका फल अवश्य मिलेगा ǀ
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
यह आपके लिए खासी शर्मिंदगी उठाने वाली स्थिति हो सकती है कि आपको अचानक अप्रत्याशित रूप से बहुत तेज गुस्सा आ जाए |अपने इस रिएक्शन के लिए अब अपने दिमाग पर जोर न डालें |गलतियाँ करने वाले आप अकेले नही हैं और गलतियाँ सबसे हो जाती हैं |पिछले कुछ दिनों से आप जिस भावनात्मक तूफ़ान से गुजर रहें हैं ,यह उसका नतीजा भी हो सकता है |सबसे पहले उसका समाधान करने की कोशिश करें |
मीन प्यार और संबंध राशिफल
आज आप थोड़े चिड़चिड़ी मुद्रा में रहेंगे और हो सकता है , आप अपनी भड़ास अपने साथी पर निकाले । आपको इस चीज़ का एहसास होगा की आप का व्यव्हार अनुचित था पर आपके लिए ये चुनौतीपूर्ण होगा की आप उस दोष को न मढे , जिसमे आपके साथी का कोई कसूर नहीं है । अपने व्यव्हार को नियंत्रित करना आपके लिए महत्वपूर्ण है। अगर आप ऐसा कर पाने में असमर्थ है तो कुछ समय के लिए अपने साथी से दूर हो जाएं नहीं तो आपके रिश्ते का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा ।
लव मीटर से पूछिये अपनी लव परसेंटेज →
मीन कैरियर और धन राशिफल
इस बात के काफी मजबूती से संकेत मिल रहे है की आप को अपनी नौकरी की वजह से विदेश जाना पड़ सकता है । जिन विद्यार्थियों ने वीसा के लिए आवेदन किया हुआ है उनका काम आज पूर्ण होने के आसार बन रहे है । आपका कार्य स्थान का परिवर्तन ऐसी जगह हो सकता है जिससे आप अनजान हो । आपको इस अवसर का लाभ उठाना है ताकि ये मौका कही हाथ से न निकल जाये जिससे आपके करियर को नयी गति मिलेगी । अगर आप पहले से ही विदेश में कार्यरत है तो अपनी मातृभूमि में वापस कार्य करना इतना लाभप्रद नहीं होगा ।